गुजरात: कच्छ में खत्म हुई 'शौर्य यात्रा', अरुणाचल प्रदेश से शुरू हुई थी 12 राइडर्स की बाइक रैली - KUTCH SHAURYA YATRA
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 24, 2025 at 6:42 PM IST
नौ राज्यों से होते हुए चार हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 12 बाइक सवारों की 'शौर्य यात्रा' सोमवार को गुजरात के कच्छ में पूरी हुई. बाइक सवारों की टीम में सेना और असम राइफल्स के जवानों के अलावा सिविलियन भी थे. इनकी यात्रा 10 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के सुदूर विजयनगर से शुरू हुई थी. 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की धारणा को मजबूत करने के अलावा बाइक रैली का मकसद पूर्व जवानों और अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक वर्गों के लोगों से मिलना-जुलना था. बाइक रैली का समापन असम राइफल्स के 190वें स्थापना दिवस के मौके पर हुआ. यात्रा के प्रारंभ के अलावा कई जगहों पर बाइक सवारों का जोरदार स्वागत किया गया.