सोनीपत में खेत में पक्की हुई फसल में लगी आग, 3 एकड़ फसल और 20 एकड़ फांस जलकर राख - SONIPAT CROP FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : April 10, 2025 at 10:24 AM IST
1 Min Read
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में गांव कुमासपुर व दीपालपुर के पास खेत में खड़ी गेहूं की फसल व फांस में आग लग गई. किसानों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते हुए 15 ट्रैक्टरों से जुताई की. लेकिन आग काफी ज्यादा फैल गई थी, जिसके चलते किसानों ने दमकल विभाग को सूचना दी. आग लगने से किसान को काफी नुकसान हुआ है. जिसमें गांव कुमासपुर के कृष्ण कुमार की तीन एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, 20 एकड़ में फांस भी जल गए. फायर की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.