तमिलनाडु: कोडाईकनाल सौर वेधशाला के 125 साल पूरे, आज तक सटीकता से काम कर रही हैं पुरानी दूरबीनें - KODAIKANAL SOLAR OBSERVATORY
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : June 20, 2025 at 5:46 PM IST
कोडाईकनाल : तमिलनाडु के कोडाईकनाल में सौर वेधशाला की स्थापना के सवा सौ साल पूरे हो गए हैं. ये वेधशाला वायुमंडलीय और सौर अनुसंधान के क्षेत्र में भारत के सबसे पुराने और महत्वपूर्ण वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों में एक है. समुद्र तल से सात हजार 687 फीट ऊंची और कोडाईकनाल झील से करीब तीन किलोमीटर दूर वेधशाला की स्थापना 1899 में हुई थी. वेधशाला की पुरानी दूरबीनें अब भी काम कर रही हैं. हालांकि यहां आधुनिक दूरबीनें भी लगी हैं. यहां सूर्य के बदलते व्यवहार का अवलोकन किया जाता है. कोडाईकनाल सौर वेधशाला के प्रभारी राजलिंगम ने कहा हम हर फिल्म और फोटोग्राफिक प्लेट को तत्परता से संरक्षित कर रहे हैं और उन्हें साल और महीने के हिसाब से व्यवस्थित कर रहे हैं। इसके माध्यम से हम एनालॉग डेटा और डिजिटल डेटा को भी वेबसाइट पर अपलोड करके संरक्षित कर रहे हैं. वेधशाला में सवा सौ साल से ज्यादा समय के सारे सौर अवलोकन आंकड़ों को सावधानी से रखा गया है. इन्हें एक समर्पित कमरे में समय के हिसाब से व्यवस्थित किया गया है. ये एक ऐसी उपलब्धि है जिसकी बराबरी किसी भी राज्य और यहां तक कि कई देशों के संसाधन भी नहीं कर सकते.