सीआर चौधरी का दावा, बोले- उपचुनाव वाली सभी 7 सीटों पर जीतेगी भाजपा - CR Choudhary on by Election
Published : Sep 19, 2024, 6:55 PM IST
कुचामन सिटी : किसान आयोग के अध्यक्ष सीआर चौधरी ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यों के बदौलत आगामी दिनों में प्रदेश में होने वाले सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करेगी. किसान आयोग के अध्यक्ष कुचामन सिटी के दौरे पर रहे. सीआर चौधरी ने कहा कि नागौर जिले की खींवसर विधानसभा में भी उपचुनाव होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुत कम अंतर से चुनाव हारी थी, लेकिन इस बार की परिस्थितियों बहुत अलग हैं और खींवसर सहित सभी सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी.