जम्मू कश्मीर: घाटी में पड़ रही है रिकॉर्डतोड़ गर्मी, स्कूलों में 10 दिनों की छुट्टी का ऐलान - KASHMIR SCHOOLS SUMMER BREAK

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : June 20, 2025 at 8:07 PM IST

1 Min Read

कश्मीर घाटी में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में स्कूली बच्चों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन को जरूरी कदम उठाने पड़ रहे हैं. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को घाटी के सीनियर सेकेंडरी स्तर तक के सभी स्कूलों में एक जुलाई से 10 दिनों की गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है. स्कूली बच्चों का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्मी की वजह से वे न तो मन लगाकर पढ़ पा रहे हैं और न ही क्लास में पढ़ाई जा रही चीजों को ठीक से समझ पा रहे हैं. अभिभावकों को भी बच्चों की सेहत और सुरक्षा की चिंता सता रही है. श्रीनगर सहित कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में गुरुवार को 20 सालों में जून का सबसे गर्म दिन रहा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक श्रीनगर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से सात डिग्री ज्यादा था. ये पिछले दो दशकों में जून के महीने में सबसे ज्यादा तापमान था. इससे पहले श्रीनगर में जून के महीने में सबसे ज्यादा तापमान 25 जून 2005 को दर्ज किया गया था. तब पारा 36.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.