झारखंड विधानसभा बजट सत्र के 17वें दिन की कार्यवाही: Live - JHARKHAND VIDHAN SABHA LIVE
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 24, 2025 at 11:18 AM IST
|Updated : March 24, 2025 at 1:17 PM IST
1 Min Read
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 17वां दिन है. शनिवार को मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंईंया सम्मान योजना पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. सी पी सिंह ने पूक्षा कि सड़क और नाली रिस्टोर करने का क्या मापदंड है, 2- NHI से जो noc लेना हो उसे छोड़कर, बाई-लेन सड़कों और मोहल्लों में कब तक कार्य पूरा करना था, 3- क्या सरकार पाइप लाइन बिछाने के क्रम में तोड़ी गई सड़कों और नालियों को क्या उसी रीप में पुन: ठीक कराने का विचार रखती है. इस पर उत्तर देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह काम पूरा होगा पर कुछ अड़चने आ रही हैं. माननीय सदस्य बहुत सीनियर हैं अगर वह एनएचआई से एनओसी दिला दें तो कार्य अवश्य तुरंत होगा और माननीय सदस्य की चिंता भी दूर होगी.
Last Updated : March 24, 2025 at 1:17 PM IST