झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 16वें दिन की कार्यवाही LIVE - JHARKHAND BUDGET SESSION
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 22, 2025 at 11:43 AM IST
|Updated : March 22, 2025 at 1:08 PM IST
1 Min Read
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कल 21मार्च को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के सवाल पर कांग्रेस कोटे के मंत्री इरफान अंसारी और झामुमो कोटे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के बीच हुई बहस का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. दरअसल, कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गोड्डा में बनकर तैयार नर्सिंग कॉलेज के संचालन को लेकर प्रश्न पूछा था. उनका सवाल था कि पढ़ाई कब शुरू होगी, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी गोलमोल जवाब देते रहे. माहौल गरमाता देख विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने हस्तक्षेप कर स्थिति को सामान्य किया. तनुज खत्री का कहना कि उनको बहुत जल्द सही स्थान मिलेगा, के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक किशोर कुणाल जीवित थे तो लालू प्रसाद थर-थर कांपते थे. इस बात पर सुदिव्य कुमार ने आपत्ति जताई, जिसपर एक बार फिर विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला.
Last Updated : March 22, 2025 at 1:08 PM IST