इटारसी स्टेशन बना जू, प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बंदर और डॉग की धमाचौकड़ी - ITARSI STATION DOG MONKEY VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 16, 2025 at 5:33 PM IST
नर्मदापुरम : प्रदेश के सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन इटारसी बुधवार को जू यानी चिड़िया घर की तरह नजर आया. दरअसल, इटारसी के प्लेटफार्म नंबर 1 पर डॉग और बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने दोनों धमा-चौकड़ी करते नजर आए, जिसका ये वीडियो सामने आया है. स्टेशन प्रबंधक शुभेंदु राय के अनुसार, '' ये बंदर रोजाना यहां दिखाई देते हैं. बंदर कभी पानी पीते हुए तो कभी मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, यह स्थिति यात्रियों के लिए ठीक नहीं है. बंदर कई बार यात्रियों पर हमला भी कर देते हैं. इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका और वन विभाग को पत्र लिखा है.''