शिकारी खुद शिकार हो गया, करने गया था बत्तख का शिकार.. खुद ही पिंजरे में फंस गया पाइथन - INDIAN ROCK PYTHON
Published : Sep 14, 2024, 1:58 PM IST
कोटा. किशोरपुरा स्थित छप्पन भोग परिसर में आज एक 10 फीट लंबा इंडियन रॉक पाइथन पहुंच गया. यह अजगर वहां पर बने हुए बत्तख के पिंजरे में जाकर एक बत्तख का शिकार कर लिया, इसके बाद पिंजरे में मौजूद अन्य बत्तखों में डर खड़ा हो गया और उन्होंने जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया. अचानक हुए शोर से वहां मौजूद कर्मचारी कमल सिंह ने देखा और उसकी सूचना स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को दी. इसके बाद गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और 10 फीट लंबे करीब 70 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू किया गया. जब गोविंद शर्मा वहां पर पहुंचे थे तब अजगर के मुंह में मृत बतख थी, जिसे उसने बाद में निगल दिया. गोविंद शर्मा का कहना है कि फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को इसकी सूचना देकर लाडपुरा रेंज के जंगलों में इस अजगर को रिलीज किया गया है.