Independence Day Live लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह, पीएम मोदी ने 11वीं बार फहराया तिरंगा - Celebrations at Red Fort
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 15, 2024, 7:42 AM IST
|Updated : Aug 15, 2024, 8:53 AM IST
रायपुर\दिल्ली: भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज देश के हर बच्चे में देशभक्ति की भावना है. आजादी के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. सुबह से ही दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी भी हुई. तिरंगा फहराने के बाद प्रधानमंत्री को 'राष्ट्रीय सलामी' दी. एक जेसीओ और 25 अन्य रैंकों वाले पंजाब रेजिमेंट मिलिट्री बैंड ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान राष्ट्रगान बजाया और 'राष्ट्रीय सलामी' दी. बैंड का संचालन सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह ने किया. पीएम मोदी ने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी. इससे पहले पीएम मोदी ने अंग्रेजी और हिंदी में एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!" दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल, अटल इनोवेशन मिशन से लाभान्वित छात्र, सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता और ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित 6000 से ज्यादा विशेष अतिथि शामिल है. स्वतंत्रता दिवस पर पूरे दिल्ली शहर में 10,000 से ज्यादा सुरक्षा जवानों को तैनात किया गया है.
Last Updated : Aug 15, 2024, 8:53 AM IST