केरल: इडुक्की के वागामोन में छुट्टियां मनाने के लिए सैलानियों का लग रहा भारी जमावड़ा - IDUKKI MAJOR TOURIST ATTRACTION
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 17, 2025 at 5:29 PM IST
हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के शोरगुल और हलचल से दूर कुछ ऐसी जगहें होती हैं, जहां रुकने और सांस लेने से हमें कुछ पल के लिए सुकून मिलता है. केरल के इडुक्की जिले में ऐसी ही एक जगह है, जिसे वागामोन मीडोज कहते हैं. वैसे तो वागामोन में एडवेंचर पार्क और ट्रैकिंग ट्रेल्स भी हैं, लेकिन यहां के खुले मैदान आने वाले सैलानियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. वागामोन के लोगों का कहना है कि ये जगह देश और विदेश के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है, खास तौर पर लोग यहां हफ्ते के आखिर में और स्कूल की छुट्टियों के दौरान ज्यादा आते हैं. यहां की अछूती खूबसूरती और आसान पहुंच प्रकृति की गोद में समय बिताने वालों के लिए इसे पसंदीदा जगह बनाती है.