शहीद एएसपी आकाश राव को श्रद्धांजलि, उमड़ा जनसैलाब - MARTYR ASP
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : June 10, 2025 at 1:45 PM IST
रायपुर: शहीद आकाश राव को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. सुकमा में हुई आईईडी ब्लास्ट में मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर सोमवार को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया. शहीद के अंतिम दर्शन करने और एक झलक पाने के लिए लोग उमड़ पड़े और भारत माता की जय के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. शहीद आकाश राव को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इस दौरान हर आंख नम थी और पूरा माहौल देशभक्ति के जज्बे से सराबोर था. एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दूर दूर से लोग रायपुर पहुंचे हैं.