पश्चिम बंगाल: हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन इंजन की खास सजावट, हावड़ा डिविजन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का हिस्सा - HOWRAH DIVISION MARKS 100 YEARS
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 16, 2025 at 2:03 PM IST
इन दिनों पश्चिम बंगाल में हावड़ा डिविजन का शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है. इसी सिलसिले में गुरुवार को प्रतिष्ठित हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस खास तौर से सजे इंजन के साथ हावड़ा स्टेशन पहुंची. इंजन को मशहूर हावड़ा ब्रिज और ऐतिहासिक हावड़ा स्टेशन परिसर को दिखाती जीवंत कलाकृति से सजाया गया था. ये कलाकृति खास मौके के अनुरूप बनाई गई थी. हावड़ा डिविजन पूर्वी रेलवे में 1925 में बने छह डिविजनों में एक है. भारतीय रेल नेटवर्क में इसकी महत्वपूर्ण जगह है. हावड़ा डिवीजन के शताब्दी समारोह के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राजधानी ट्रेन के इंजन को सजाना उसी का हिस्सा है.