अंबाला में अनूठी शादी, 'एक-दूजे के लिए' जैसी कहानी - UNIQUE WEDDING IN AMBALA HARYANA
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : April 15, 2025 at 10:27 AM IST
हरियाणा में अंबाला के नितिन और आरुषि की प्रेम कहानी परियों की प्रेम कथा से कम नहीं. नितिन 3.8 फीट और आरुषि 3.6 फीट लंबी हैं. जोड़ी एक-दूसरे के लिए ही बनी लगती है. उनसे पूछो तो कहते हैं कि तकदीर ने उन्हें एक-दूसरे से मिलाया. नितिन का परिवार उनके बौनेपन को लेकर हमेशा चिंता में रहता था. इस महीने के शुरू में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. इससे एक हफ्ते पहले ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. दुल्हन आरुषि ने कहा कि मैं जा रही थी तो मुझे गगन जी मिले. अभी मिले नहीं थो तो उन्होंने बात की ऐसे ऐसे. फिर मैंने कहा कि मैं मां से बात करा दूंगी. मैंने नंबर दे दिया. फिर मेरी मां से बात हुई. मां पिंड गई हुई थी, पिंड से आई फिर सारी बातें हुई. ये मुझे देखने नहीं आए. फिर फोन पर ही सारे बातें होती रही और फिर फोन पर ही बातें होकर फिर इन्होंने डेट रख दी और एक हफ्ते में मेरी शादी हो गई. वहीं, दूल्हे नितिन ने कहा कि मेरी शादी छह अप्रैल को हुई थी. मेरे जीजाजी ने बात कराई थी. फिर हमारी मुलाकात शादी में हुई थी.