पुरुष की वेशभूषा धारण कर अलग अंदाज में दिखीं महिलाएं, मातृशक्ति संगम ने मचाई धूम - HARDA MATRISHAKTI SANGAM PROGRAM
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 9, 2025 at 12:44 PM IST
हरदा: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राजपूत महिला मंडल ने लगातार 11वीं बार मातृशक्ति संगम का आयोजन किया. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. इस बार वैष्णो देवी थीम पर सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा धारण कर नृत्य किया और माता वैष्णो देवी के अलग-अलग रूपों की कथा के बारे में बताया. महिलाओं ने ही पुरुष की वेशभूषा धारण कर एक अलग अंदाज में उनका किरदार निभाया, जिसे देख सभी लोग रोमांचित हो उठे. राजपूत महिला विकास समिति की सदस्य जयंती चौहान ने बताया कि "हम वर्ष 2014 से लगातार इस कार्यक्रम को कर रहे हैं. पिछले 2 वर्षों से किसी विशेष थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम में इंदौर, भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम और गाडरवारा सहित अन्य जिलों की करीब 500 महिलाएं शामिल हुईं."