'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद गुजरात के डाभी गांव की हर तरफ हो रही चर्चा, क्यों? - ARMY SOLDIERS FAMILIES HONOURS
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 18, 2025 at 6:53 PM IST
मेहसाणा: गुजरात के मेहसाणा स्थित डाभी गांव में सेवारत 18 सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया. डाभी गांव की आबादी करीब 5000 हजार है. लेकिन गांव में 40 सैनिक हैं. वर्तमान में 18 सैनिक सेना में सेवारत हैं और 22 रिटायर्ड हो चुके हैं. मातृभूमि की रक्षा करने वाले डाभी गांव के वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ऊंझा तालुका द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मेहसाणा के सांसद हरिभाई पटेल और ऊंझा विधायक किरीटभाई पटेल सहित प्रमुख हस्तियां पहुंची. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद डाभी गांव के जाबांजों की सराहना हर तरफ हो रही है. यहां का हर युवा सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता है.