दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग, लाखों का सामन जलकर खाक - Fire Incident In Delhi
Published : Sep 10, 2024, 1:07 PM IST
नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र इलाके में स्थित झुग्गीयों में बीती रात अचानक आग लगने से 50 से अधिक झुग्गीयां जलकर खाक हो गई. इसमें रहने वाले लोग बेघर हो गए. दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर की 11 गाड़ियों को भेजा गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की घटना से प्रभावित मुख्तार अली ने बताया कि हम लोग सो रहे थे. इस दौरान आग लग गई. जैसे-तैसे हम लोग अपनी जान बचाकर भागे, लेकिन सामान जलकर खाक हो गया. सब कुछ जल गया है कुछ भी नहीं बचा है. लाखों का सामान जल गया. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.