अहमदाबाद में फिनलैंड का वाणिज्य दूतावास खुला, आर्थिक रिश्तों की मजबूती की पहल - FINLAND CONSULATE IN AHMEDABAD
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : June 10, 2025 at 12:24 PM IST
फिनलैंड ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में नए मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. इसके साथ ही फिनलैंड ने आपसी संबंधों को मजबूत करते हुए भारत में अपनी कूटनीतिक और आर्थिक मौजूदगी बढ़ाई है. विदेशी भागीदारों के वाणिज्य दूतावास की स्थापना गुजरात के बढ़ते सामरिक और आर्थिक महत्व को उजागर करती है. इससे फिनलैंड और गुजरात के बीच व्यापार, निवेश और जानकारियों का आदान-प्रदान बढ़ने की उम्मीद है. बता दें, गुजरात कारोबार जगत की नामी गिरामी शख्सियत कुलिन लालभाई को फिनलैंड का मानद वाणिज्यदूत नियुक्त किया गया है. वे आपसी आर्थिक रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे. भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता ने कहा कि आज गुजरात के अहमदाबाद में आधिकारिक रूप से फिनलैंड के नए मानद वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए आना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है. ये एक बेहद महत्वपूर्ण और रणनीतिक इलाका है, जो भारत के जीवंत औद्योगिक और नवाचार केंद्र और फिनलैंड और फिनिश व्यवसायों के लिए एक स्वाभाविक भागीदार के रूप में उभरा है. गुजरात में हमारा सहयोग पारंपरिक रूप से ऊर्जा पर केंद्रित रहा है, लेकिन आज फिनिश कंपनियां कई क्षेत्रों में साथ काम कर रही हैं.