तमिलनाडु में सब्जियों के गिरे दाम, सहजन 10 रुपये किलो, तो टमाटर 15 रुपये किलो मिल रहा - VEGETABLE PRICES FELL IN TAMIL NADU
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 26, 2025 at 7:26 PM IST
तमिलनाडु: तूतुकुडी में सहजन और टमाटर जैसी सब्जियों के दाम अचानक कम हो गए हैं. जिससे किसानों और व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
कुछ दिन पहले 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा सहजन सब्जी मंडी में बंपर आने के कारण महज 10 रुपये किलो में बिक रहा है. टमाटर व्यापारी ने बताया कि दो महीने पहले जो टमाटर 50 रुपये किलो बिक रहा था, वो अब 10-15 रुपये किलो बिक रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास फसलों को पशुओं को खिलाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. किसान और व्यापारियों ने मांग की है कि सरकार को इसमें दखल देना चाहिए. वहीं, अगर सरकार इसमें दखल नहीं देती है, तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.