जम्मू कश्मीर: वसंत ऋतु में श्रीनगर का बादामवारी पार्क सैलानियों का पसंदीदा, खूबसूरत फूलों से लदे होते हैं बादाम के पेड़ - SRINAGAR BADAMWARI PARK
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 24, 2025 at 7:27 PM IST
वसंत ऋतु शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के बादामवारी पार्क में सैलानियों और आम लोगों की आमद बढ़ गई है. पार्क के एक ओर ऐतिहासिक हरि पर्वत किला तो दूसरी ओर डल झील है. इसे बादाम पार्क भी कहते हैं. इस मौसम में पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है. 300 कनाल में फैले पार्क में सफेद-गुलाबी फूलों से लदे पेड़ सैलानियों का मन मोह लेते हैं. खास कर तस्वीरें खींचने के लिए ये आदर्श पृष्ठभूमि है. जम्मू कश्मीर खूबसूरत वादियों, गुलमर्ग और सोनमर्ग में बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों और श्रीनगर की डल झील में शिकारे पर सैर के लिए मशहूर है. इन सबसे अलग बादामवारी पार्क वसंत ऋतु में सैलानियों को सुकून पहुंचाने के लिए सबसे आदर्श जगहों में एक है.