वक्फ संशोधन विधेयक क्या है ? क्यों हो रहा इसका विरोध, जानें पक्ष-विपक्ष के अलग-अलग तर्क - WAQF AMENDMENT BILL 2024
🎬 Watch Now: Feature Video

Published : March 30, 2025 at 4:36 PM IST
केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन विधेयक को अगस्त 2024 में लोकसभा में पेश किया गया था. हालांकि सदन में गरमागरम बहस के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था. एआईएमपीएलबी यानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य मुस्लिम संगठनों ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध किया है. वक्फ बोर्ड के संचालन और संपत्ति प्रबंधन को विनियमित करने के मकसद से इस विधेयक को लाने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है. एआईएमपीएलबी ने इसे संविधान पर हमला और मुसलमानों को निशाना बनाने वाला कदम बताया है. तमिलनाडु विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से विधेयक को वापस लेने की गुजारिश की है.