केरल की दुर्लभ पेरियार गाय की नस्ल को बचाने के मिशन में जुटे इंजीनियर कोस कुरियन - PERIYAR COW BREED
🎬 Watch Now: Feature Video

By PTI
Published : March 26, 2025 at 10:34 AM IST
केरल में एर्नाकुलम जिले के कोडानाडु में रहने वाले पेशे से इंजीनियर कोस कुरियन राज्य की दुर्लभ पेरियार गाय की नस्ल के संरक्षण में जुटे हैं. गाय की ये नस्ल, पेरियार नदी के किनारे के वन्य क्षेत्रों में मूल रूप से पाई जाती है. छोटे कद की इस गाय को उसकी बेहतरीन प्राकृतिक जीवन शैली के लिए जाना जाता है. पेरियार गाय को बचाने के कुरियन के इस सफर की शुरुआत एक स्कूल प्रोजेक्ट से तब हुई जब उन्होंने और उनके छात्रों ने विज्ञान मेले के लिए देसी मवेशियों पर शोध किया और उन्हें गायों की देसी नस्लों को बचाने की तत्काल जरूरत का अहसास हुआ. कुरियन वर्तमान में 100 से ज्यादा पेरियार मवेशियों की देखभाल करते हैं. साथ ही उन्होंने किसानों को इस नस्ल का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया है.