शातिर महिलाओं ने ज्वेलर को बातों में उलझाकर उड़ाए गहने, वारदात सीसीटीवी में कैद - THEFT IN JEWELER SHOP
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 25, 2025 at 9:39 AM IST
बहरोड. कस्बे में सोमवार को ज्वेलर दुकान पर आधा दर्जन महिलाओं ने गहने खरीदने के बहाने दुकान में प्रवेश किया और फिर ज्वेलर को बातों में उलझाकर हजारों रुपये के गहने चुरा लिए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ज्वेलर धीरज सोनी ने बताया कि जब महिलाएं गहने देखने आईं, तो एक महिला काउंटर के अंदर आ गई, जिसे उन्होंने मना किया. इसके बावजूद महिला ने दोबारा काउंटर में आकर गहने देखने का बहाना किया. इस दौरान एक अन्य महिला के हाथ में कैटलॉग था, जिससे वह काउंटर को ढककर ज्वेलर की नजरें चुराकर गहने चुरा ले गई. बहरोड कोतवाली थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित ज्वेलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी महिलाओं की पहचान करने के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है.