मध्य प्रदेश में होली मिलन समारोह की अनोखी परंपरा, लड़का-लड़की के बीच खंभे पर चढ़ने की प्रतिस्पर्धा - HOLI MILAN
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 16, 2025 at 6:53 PM IST
ढिंडोरी : रंगों के त्योहार होली के साथ देश भर में अलग-अलग परंपराएं जुड़ी हुई हैं. कुछ परंपराओं की शुरुआत होली के पहले से हो जाती है, जबकि कुछ परंपराएं होली के बाद की होती हैं. मध्य प्रदेश के ढिंडोरी जिले में लोगों ने ऐसी ही एक परंपरा का आनंद लिया. इसमें पुरुषों और महिलाओं की दो टीम लकड़ी के खंभे पर चढ़ने की कोशिश करती हैं. तेल और ग्रीस लगे खंभे के ऊपर गुड़ से भरा थैला होता है. खंभे पर चढ़ने की कोशिश करने वालों पर रंग और पानी बरसाए जाता है. इससे उनकी चुनौती और कठिन हो जाती है.यह होली मिलन समारोह इस गांव में सैकड़ों वर्षों पुरानी है. गांव में पूर्वजों के द्वारा आपसी सौहार्द्र, भाईचारा और प्रेम के प्रतीक के रूप में होली के शुभ अवसर पर इस गांव में सभी एकत्रित होते हैं.