डिंडौरी में बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत परिवहन कर रहे 7 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - ACTION AGAINST SAND MAFIA
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 14, 2025 at 2:14 PM IST
डिंडौरी: जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ शहपुरा तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ बड़ी कार्रवाई की है. शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्या वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार पुष्पेंद्र पंद्रे और राजस्व टीम ने कोठिया गांव में अवैध रेत से भरे हुए 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है. जब्त ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने पर पाया गया कि इन ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बिना किसी दस्तावेज के रेत भरी हुई थी. जिसके बाद अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सभी वाहन को मेंहदवानी थाना के सुपुर्द कर दिया. जानकारी मिलने पर तहसीलदार और राजस्व टीम द्वारा मेंहदवानी क्षेत्र में दबिश दी गई. इस दौरान 7 ट्रैक्टर ट्राली रेत के अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए.