अजमेर में ढोल-बाजे के साथ निकली ईसर गणगौर की सवारी, देखें VIDEO - PROCESSION IN AJMER
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : April 10, 2025 at 11:14 AM IST
अजमेर : सोलखम्बा फरिकन के बाद अब सदियों पुरानी ईसर गणगौर की सवारी बुधवार को शानो शौकत के साथ निकाली गई. सवारी से पहले बाजारों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया. वहीं, सवारी के मार्ग पर कई जगह पर देवी देवताओं की मनमोहक श्रृंगार के साथ झांकियां सजाई गईं. देर रात तक श्रद्धालु ईसर गणगौर के दर्शन के लिए सवारी मार्ग पर डटे रहे. ईसर गणगौर की सवारी घसेटी क्षेत्र में स्थित भगवान श्री रघुनाथ मंदिर से आरंभ हुई. सवारी के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. घसेटी में प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर में नयनाभिराम श्रृंगार के बाद ईसर गणगौर की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद धूमधाम से सवारी का आगाज हुआ. शहर के अनेक बैंड बाजे वाले भी सवारी में शामिल हुए. इसी तरह ढोल वादकों ने भी सवारी के दौरान माहौल बनाए रखा. घसेटी से रवाना हुई ईसर गणगौर की सवारी देर रात तक नया बाजार होते हुए प्राचीन गणेश मंदिर पहुंची, जहां विश्राम के बाद सवारी वापस धूम धाम के साथ घसेटी में श्री रघुनाथ मंदिर पंहुची.