Watch: प्रोटोकॉल तोड़ डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने मनाया कार्यकर्ता का बर्थडे, खिलाया केक - DEPUTY CM KESHAV MAURYA
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : April 11, 2025 at 11:42 AM IST
कानपुर: शहर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रोटोकॉल तोड़ भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता अक्षय त्रिवेदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया. उनका एक वीडियो भी सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता अक्षय त्रिवेदी ने अपने जन्मदिन पर मिले इस खास तोहफे को लेकर कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि, सांसद रमेश अवस्थी ने जिस तरह से एक कार्यकर्ता का सूबे के डिप्टी सीएम के सामने व्यक्तिगत परिचय कराया और जन्मदिन की जानकारी देकर उनके हाथों से केक कटवाया. यह पल भाजपा के तमाम उनकार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएगा.