5 फीट लंबा कोबरा देख मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद लोगों ने ली राहत की सांस - COBRA IN JAISALMER
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 26, 2025 at 3:35 PM IST
जैसलमेर में गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही सांपों के निकलने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. हाल ही में भादासर गांव में एक बड़ा मामला सामने आया, जब एक घर के पानी की टांके में 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप दिखाई दिया. जिसके बाद परिवारवालों में हड़कंप मच गया. सांप के टांके में होने से पानी दूषित होने का भी डर था, जिससे लोग काफी परेशान हो गए. गांववालों ने तुरंत स्नेक कैचर इमरान खान को सूचना दी, जो कई वर्षों से सांपों को बचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने का काम कर रहे हैं. सूचना मिलते ही इमरान खान भादासर गांव पहुंचे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. वहीं, स्नेक कैचर इमरान खान ने लोगों से अपील की कि वे सांपों को लेकर जागरूक रहें और घबराने की बजाय समझदारी से काम लें. अगर किसी भी जगह सांप दिखाई दे, तो तुरंत स्नेक कैचर को सूचना दें, ताकि सांप को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जा सके.