गांजे की खेती के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, कोंडागांव पुलिस की कार्रवाई - Congress leader arrested
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 6, 2024, 8:32 PM IST
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में पुलिस ने कांग्रेस नेता अनुराग पटेल को गिरफ्तार किया है. अनुराग पटेल पर गांजे की खेती करने का आरोप है. पुलिस ने अनुराग पटेल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कांग्रेस नेता अनुराग पटेल खेत में गांजे की खेती कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने अनुराग पटेल के खेत में दबिश दी. वहां जाकर जांच किया गया तो यह पाया गया गांजे की खेती हुई है. आरोपी कांग्रेस नेता अनुराग पटेल से पूछताछहुई को उसने अपने खेत में गांजे की खेती करने की बात स्वीकार की है. कोंडागांव थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अनुराग पटेल को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत अरेस्ट किया गया है. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने अनुराग पटेल को जेल भेज दिया है.