सूरजपुर में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, जानिए भवन पर किसने किया कब्जा ? - Anganwadi in Surajpur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 10, 2024, 9:16 PM IST

thumbnail
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ (ETV Bharat)

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ सरकार एक ओर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार कर रही है. वहीं दूसरी ओर जल जीवन मिशन के ठेकेदार बच्चों के शैक्षणिक संस्थान पर ही कब्जा कर बैठे हैं. दरअसल ये पूरा मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान के जूर गांव का है. यहां जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी का काम चल रहा है. यहां ठेकेदारों की मनमानी से ग्रामीणों में गुस्सा है.

जानिए क्या है मामला: जानकारी के मुताबिक गांव में पानी टंकी तैयार करने के लिए रॉ मेटेरियल का भंडारण करने के लिए ठेकेदारों ने शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी पर ही कब्जा कर लिया गया है. इससे स्कूल के बच्चे को दिक्कत हो रही है. साथ ही ठेकेदारों की मनमानी के कारण आंगनबाड़ी का संचालन बंद कर दिया गया है. ठेकेदारों की मनमानी से बच्चों को शासन की ओर से मिलने वाले योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. 

एसडीएम ने जल्द समस्या निपटारे की कही बात: टंकी निर्माण के लिए छड़ की कटाई के लिए जमीन पर बिजली का तार बिछाया जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. छड़ कटिंग की आवाज से बच्चों की पढ़ाई भी डिस्टर्ब होता है. ठेकेदार को मना करने पर प्रशासन के बड़े अधिकारी तक पहुंच होने का ठेकेदार हवाला दे रहे हैं.इस मामले में गांव के सरपंच ने अपनी समस्या बताई है तो वहीं भैयाथान के एसडीएम ने जल्द समस्या के निपटारे की बात कही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.