आंध्र प्रदेश की यह कार, अब उड़कर ही निकलेगी बाहर!: Watch Video - CONTRACTOR NEGLIGENCE IN AP

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Hindi Team

Published : April 16, 2025 at 4:04 PM IST

1 Min Read

वेतापलेम: सड़क बनाना विकास की निशानी होती है, लेकिन अगर ठेकेदार ही "ओवर डेडिकेशन" में उतर जाए तो नज़ारा कुछ ऐसा हो सकता है. गाड़ी खड़ी थी, और सड़क ने उसे ही घेर लिया! आंध्र प्रदेश के बापटला जिले के अमोदगिरिपट्टनम गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक ठेकेदार ने खड़ी कार के चारों ओर ही सीमेंट की सड़क बना दी. लगभग एक से डेढ़ फीट ऊंची ढलाई के बाद कार एक ऐसी "सड़क जेल" में कैद हो गई है, जहां से निकलने का रास्ता अब खुद कार मालिक को भी समझ नहीं आ रहा. वहां के लोग भी अचरज में हैं. जब इस बारे में पंचायत सचिव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाड़ी करीब एक साल से वहां पड़ी थी. मालिक से इसे हटाने के लिए बार-बार अनुरोध करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. कोई दूसरा विकल्प न होने पर ठेकेदार ने काम जारी रखा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.