सड़क पर दौड़ा जलता ट्रक, मचा हड़कंप, असलियत जान लोगों ने दी ड्राइवर के साहस की दाद - BURNING TRUCK
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : March 23, 2025 at 3:58 PM IST
जोधपुर: शहर में रविवार को रिंग रोड पर आग से धधकता तेज रफ्तार ट्रक दौड़ता देख हर किसी की सांसें बेकाबू हो गई. हड़कंप मच गया. किसी के समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है. कोई जलते ट्रक से खुद और अपने वाहन को दूर करने की हड़बड़ी में दिखा तो कुछ लोग इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने ट्रक के पीछे वाहन दौड़ाते नजर आए. बाद में पूरा घटनाक्रम सामने आने पर ट्रक चालक के साहस के किस्से सुनने व सुनाए जाने लगे. बासनी फायर स्टेशन के अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि शताब्दी सर्किल से गौरा होटल के आगे निकलते ही ट्रक के पिछले हिस्से में आग लग गई. इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को मिली. दमकल के मौके पर पहुंचने तक ड्राइवर ट्रक को रिंग रोड से दूर ले गया. चालक ने खाली जगह देख ट्रक रोका. बासनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सिंह के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. ट्रक में किसी आयोजन का सामान जा रहा था. मौके पर कुड़ी थाने का जाप्ता भी मौजूद था. ड्राइवर के ट्रक को समय रहते सुनसान इलाके में ले जाने से जनहानि बच गई. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.