मुंबई के इन चार सब-स्टेशनों का पुनर्निर्माण, लोकल ट्रेन में सफर करने वालों को मिलेगा आराम - AMRIT BHARAT STATION SCHEME
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 20, 2025 at 1:52 PM IST
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में 1300 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. इनमें मुंबई के कई सबस्टेशन भी शामिल हैं. जिन स्टेशनों का पुनर्निर्माण हो रहा है, वहां शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, यात्रियों को जानकारी देने की आधुनिक प्रणालियां, इंतजार करने के लिए विशाल जगह, कार्यकारी लाउंज, परिसंचारी क्षेत्र और भव्य बरामदे जैसी सुविधाएं होंगी.
इनका मकसद मुंबई के लोकल ट्रेन में रोजाना यात्रा करने वाले लाखों लोगों को आराम पहुंचाना है. यहां जिन स्टेशनों का पुनर्निमाण हो रहा है, उनमें चिंचपोकली, परेल, माटूंगा और वडाला रोड शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्निर्मित 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्धाटन करेंगे.