सड़क पार करते समय पैंथर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, फिर.... - PANTHER IN UDAIPUR
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : Feb 10, 2025, 1:35 PM IST
उदयपुर : शहर के आसपास इलाकों में पैंथर दिखने की घटनाएं हो चुकी हैं. कल रात शिल्पग्राम के मेवाड़ बैंक्वेट हॉल के समीप ट्रांसफर लगे स्थान से शिल्पग्राम के अंदर से एक पैंथर आता है और वह सड़क दौड़ते हुए पार करने लगता है. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बाइक सवार को पैंथर दिखाई नहीं देता है और वो उससे टकरा जाता है. पैंथर से टकराने पर बाइक सवार कुछ दूरी पर नीचे गिर जाता है और पैंथर वहीं सड़क पर घायल होने के बाद लंगड़ाते लंगड़ाते सड़क की दूसरी ओर चला जाता है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.