thumbnail

दिल्ली के लोगों का दर्द और वोट के अधिकारों की कहानी बयां करती 'Delhi That's Matter' पुस्तक - Delhi Thats Matter Book

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2024, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आज 'Delhi That's Matter' नाम की पुस्तक का विमोचन किया गया. इसे बीजेपी दिल्ली महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने लिखा है. ऋचा पांडे मिश्रा ने ETV Bharat को बताया कि यह किताब दिल्ली की जनता के बारे में बताती है. वह लोग जो दिल्ली की रीढ़ की हड्डी है. ऐसे लोग जो पांच साल में एक बार वोट डालते हैं और फिर चुप हो जाते हैं. इस किताब में साधारण लोगों के बारे में छोटी-छोटी कहानियां है. उन्होंने इस पुस्तक में दिल्ली की जनता को उनके अधिकारों से अवगत करने का प्रयास किया है. बता दें, ऋचा पांडे दिल्ली ही रहने वाली हैं. साथ ही महिलाओं के मुद्दों पर लगातार काम करती रही हैं. इसमें कई महिलाओं की कहानियां दिल को छू जाती हैं. यही वजह रही कि उन्होंने पुस्तक लिखने का निर्णय लिया.  
फिलहाल 'Delhi that's matter' पुस्तक को अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.