गंगा जल से वजू करते थे शहनाई सुल्तान उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, जन्मदिन पर पूरा देश कर रहा याद - USTAD BISMILLAH KHAN
🎬 Watch Now: Feature Video


By PTI
Published : March 20, 2025 at 4:15 PM IST
वाराणसी(उत्तरप्रदेश): शहनाई के सुल्तान उस्ताद बिस्मिल्लाह खां का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है. सुल्तान उस्ताद बिस्मिल्लाह खां गंगा जमुनी तहजीब के प्रतीक माने जाते हैं. उस्ताद बिस्मिल्ला खां का बालाजी मंदिर से बहुत जुड़ाव था. वह एक सच्चे मुसलमान होते हुए गंगा जल से वजू करते थे, उसके बाद वो बाला जी मंदिर के नौबतखाने में रोज शहनाई का अभ्यास करते थे. इसके अलावा वो बाला जी मंदिर की डेवढ़ी पर भी शहनाई का वादन किया करते थे. 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमरांव गांव में कमरुद्दीन खान नाम के बच्चे का जन्म हुआ था, जिसे बाद में उस्ताद बिस्मिल्ला खां के नाम से पहचान मिली. शहनाई के उस्ताद की अनगिनत यादें वाराणसी के घाटों, संकरी गलियों, पुराने मंदिरों और पत्थरों पर बिखरी पड़ी हैं.