मसूरी में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, पहली बार निकाली गई शोभा यात्रा - HANUMAN PROCESSION IN MUSSOORIE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : April 12, 2025 at 7:29 PM IST
पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली बार बजरंग दल ने हनुमान जयंती धूमधाम के साथ मनाई. इस मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मसूरी के सनातन धर्म से वाल्मीकि मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली. लोगों ने शोभायात्रा के दौरान भगवान हनुमान का भव्य स्वागत किया. इस मौके पर प्रसाद का वितरण भी किया गया. बजरंग दल के अध्यक्ष संदीप ने बताया मसूरी में पहली बार हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिससे लोगों में काफी उत्साह देखा गया. शोभा यात्रा में भक्त हनुमान जी के गीत भजन पर झूमते हुए नजर आए. इसके अलावा इसमें शामिल कई कलाकार भी हनुमान जी की तरह वेशभूषा गदा धारण किए दिखाई दिए. हनुमान जयंती के अवसर पर नगर पर अलग-अलग प्राचीन हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और भंडारे का भी आयोजन किया गया.