सावन की अंतिम सोमवारी पर जमशेदपुर में भजन संध्या का आयोजन, देर रात शिव भजन पर झूमे लोग - Bhajan program in Jamshedpur
Published : Aug 20, 2024, 1:52 PM IST
जमशेदपुरः शहर में सावन की अंतिम सोमवारी पर साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित भजन संध्या में देर रात तक भजन का आनंद श्रोताओं ने लिया. हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे कई राजनैतिक दल के नेता भी शामिल हुए. जमशेदपुर में सावन की अंतिम सोमवारी पर हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा साकची गुरुद्वारा मैदान मे भजन संध्या का आयोजन किया हया. पिछले 24 वर्षों से संघ द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने शिव स्तूति प्रस्तूत की. कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा लोग मौजूद रहे. इस दौरान पद्मश्री अशोक भगत को संघ रत्न सेवा सम्मान प्रदान किया गया. साथ ही समाज में उल्लेखनीय योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए 11 लोगों को उत्कृष्ट सम्मान प्रदान किया गया. कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद पीएन सिंह, जमशेदपुर के सांसद विद्युत बरण महतो, विधायक सरयू राय, इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय खां समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. मंच पर चंडीगढ़ से आए गायक कन्हैया मित्तल ने देर रात तक भजन प्रस्तुत किया. जिसमे श्रद्धालु लीन रहे. मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने बताया कि इस तरह के आयोजन के जरिये लोगों को आस्था से जोड़ने का प्रयास है इस आयोजन में सभी राजनीतिक दल के लोगों का सहयोग रहता है.