बिलासपुर में दिन दहाड़े लूट की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, आरोपी गिरफ्तार - robbery in Bilaspur

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 1, 2024, 7:50 PM IST

thumbnail
बिलासपुर में लूट की कोशिश (ETV Bharat)

बिलासपुर: बिलासपुर में सरेआम ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक युवक दोपहर के समय एक ज्वेलरी दुकान में एंट्री करता है. सोने के लॉकेट खरीदने का नाटक करके हुए लॉकेट देखता है. इसके बाद वो लॉकेट लेकर भाग जाता है. हालांकि वो पकड़ा जाता है और आस-पास के लोग उसे पुलिस के हवाले कर देते हैं.

जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरी वारदात बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की है. यहां एक ज्वेलरी शॉप में बुधवार दोपहर एक शख्स सोने की लॉकेट खरीदने आया. वो दुकान में कई तरह के लॉकेट देखने लगा. इसके कुछ ही देर बाद वो दुकान से लॉकेट लेकर भाग निकला और अपनी बाइक पर बैठ गया. हालांकि दुकान के आस-पास मौजूद लोगों ने उसे पक़ॉ लिया और इसे सरकंडा पुलिस को सौंप दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी की.

"ज्वेलरी शॉप में लूट का प्रयास करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक कोरबा के पाली के पास के गांव का रहने वाला है. बिजली विभाग के सब स्टेशन में ऑपरेटर के तौर पर वह काम करता है. उसने जुआ-सट्टा में 1 लाख रुपए गंवा दिए थे. इसी कारण मजबूरी में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया." -टी एस नवरंग, थाना प्रभारी, सरकंडा

बता दें कि दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से लूट की जानकारी के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. हालांकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.