अनूपपुर के HDFC बैंक में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - ANUPPUR HDFC BANK FIRE
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 13, 2025 at 2:36 PM IST
|Updated : April 13, 2025 at 2:46 PM IST
अनूपपुर: जिला मुख्यालय स्थित एचडीएफसी बैंक में रविवार सुबह भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बैंक धूं-धूं कर जलता हुआ दिख रहा है. घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पहुंची. लगभग 5 टैंकरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. हालांकि बैंक में मौजूद कैश सुरक्षित बताया जा रहा है. एसडीओपी सुमित केरकट्टा ने बताया कि, एचडीएफसी बैंक में आग लगी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है.''