AMU ने मनाया अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस, स्टूडेंट ने संरक्षण प्रयास से कई बेशकीमती चीजों को फिर से संवारा - ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 18, 2025 at 6:05 PM IST
लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के मौके पर रविवार को एक खास प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें 75 से 100 साल पुरानी कलाकृतियां को रखा गया है, जिसमें कई ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट ने संरक्षण परियोजना के तहत खुद ही नया रूप दिया है.
इस संबंध में प्रो विभा शर्मा ने कहा, "एक्सबिशन में हमारे यहां के स्टूडेंट्स ने अपने प्रोजेक्ट्स जो वो करते हैं उन प्रोजेक्ट्स के तहत कंजर्वेशन जो किया है यानि कोई कोई भी पुरातन चीज है, उस वस्तु को संरक्षित कैसे किया जा सकता है. उस प्रोजेक्ट को करते हुए उन्होंने वास्तविक तरीके से किसी एक पुरानी चीज को जोकि 100 साल 75 साल लेकर और उनकी मरम्मत,उनका कंजर्वेशन का रिपेयर वर्क किया है और उनको एक सुंदर शक्ल दी है.
वहीं, एएमयू की कुलपति नैमा खातून ने कहा, "इस प्रदर्शनी में पुरानी वस्तुओं और पांडुलिपियों का विशाल संग्रह शामिल है. इसमें कन्नौज की 75 साल पुरानी पालकी भी शामिल है, जिसे शिक्षकों की अगुवाई में एक स्टूडेंट ने फिर से निखारा है."