गोलगप्पे के ठेले में घुसे नागराज, चाट-फुलकी छोड़ जान बचाने दौड़े लोग - SNAKE ENTERED GOLGAPPA CART
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : March 24, 2025 at 8:13 AM IST
आगर मालवा : क्या हो अगर आप बड़े चाव से फुल्की खा रहे हों और फुल्की के ठेले भयंकर सांप बाहर आ जाए? रविवार शाम आगर मावल के सारंगपुर मार्ग पर ऐसी ही घटना घटी जिसने सबके होश उड़ा दिए. यहां के गांधी उपवन के बाहर लगे एक गोलगप्पे के ठेले में अचानक जहरीला कोबरा सांप घुसने से हड़कंप मच गया. ठेले पर गोलगप्पे खा रहे लोग सांप देखते ही चाट-फुल्की छोड़ जाने बचाने भागे. इस दौरान मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. करीब एक घंटे बाद स्नेक कैचर मौके पर पंहुचे और सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लगभग 5 फीट लंबा कोबरा नजर आता है. स्नेक कैचर द्वारा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है. वहीं, गोलगप्पे के ठेले में सांप कैसे घुस आया, ये चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी देखें : बैतूल में चिल्ड वाटर पीते ही कोबरा का गुस्सा शांत, निकल लिया चुपचाप