3 माह के जुड़वां बच्चों ने बंदर को कराया कैद, रेस्क्यू एक्सपर्ट ने मशक्कत कर पकड़ा - AGAR MALWA MONKEY ATTACKS TWINS
🎬 Watch Now: Feature Video


By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : April 13, 2025 at 5:10 PM IST
आगर मालवा: तेनोड़िया इलाके में एक लाल मुंह वाला बंदर काफी उत्पात मचा रहा था. बीते 2 दिन पहले घर में घुसकर 3 माह के जुड़वां नवजात बच्चों पर हमला कर दिया था. दोनों बच्चों को तुंरत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद देवास से बंदर रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया. एक्सपर्ट की टीम ने काफी मशक्कत कर बंदर को पकड़कर रविवार को पिंजरे में कैद कर लिया. अब वन विभाग की मदद से बंदर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि ये बंदर आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर देता था और पूरे इलाके में उत्पात मचा रखा था.