शादी से लौटे तो चौंक गया पूरा परिवार, घर में बैठा था मगरमच्छ - CROCODILE ENTERED IN A HOUSE
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : May 12, 2025 at 2:52 PM IST
कोटा: जिले के सीमलिया इलाके के बमोरी गांव में एक घर में मगरमच्छ घुस गया. परिवार के लोग शादी में समारोह में भाग लेने गए थे. जब वापस लौटे तो 6 फीट लंबा मगरमच्छ घर में था. इसे देखकर पूरा परिवार घबरा गया. मकान मालिक शिव शंकर राठौर का कहना था कि जैसे ही घर का दरवाजा खुला तो मगरमच्छ सामने नजर आया. इसकी सूचना देने पर सुल्तानपुर इलाके से वनकर्मियों की टीम पहुंची. ग्रामीणों की मदद से वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए उसे पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया है.यह मगरमच्छ का गांव के बीच से निकल रहे नाले से आया है.