ETV Bharat / technology

Grok AI में आया एक खास फीचर, अब यूज़र्स X (Twitter) पोस्ट के रिप्लाई में भी AI से पूछ पाएंगे सवाल! - GROK AI FEATURE

X प्लेटफॉर्म पर अब ग्रोक को रिप्लाई में टैग करके पोस्ट के बारे में सवाल पूछा जा सकता है. आइए इस फीचर को समझते हैं.

GROK AI
एक्स पोस्ट पर ग्रोक एआई को कर पाएंगे टैग (फोटो - xAI)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 7, 2025 at 10:41 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: एलन मस्क का माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अपने एआई मॉडल ग्रोक (Grok) का लगातार विस्तार कर रहा है. कंपनी अपने एआई मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए वो अपने इस एआई मॉडल में लगातार नए फीचर्स को शामिल करती जा रही है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

दरअसल, एक्स के यूज़र्स किसी पोस्ट का रिप्लाई करते हुए ग्रोक को टैग कर सकते हैं और उस पोस्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. इससे उन्हें पोस्ट को समझाने वाला जवाब मिल जाएगा. पहले एक्स के यूज़र्स को ग्रोक का इस्तेमाल साइडबार में मौजूद एक विकल्प को टैप करके करना पड़ा था, लेकिन अब हर पोस्ट के पास ग्रोक का बटन दिया हया है, जिस पर क्लिक करने लोग उस पोस्ट के टेस्क्ट और इमेज के बारे में एआई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एक्स का इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे यूज़र्स ने इस नए फीचर को नोटिस किया है.

आपको बता दें कि पिछले साल हुए अपडेट के बाद से एक्स का एआई मॉडल ग्रोक इमेज को भी समझ सकता है. इस कारण वो एक्स पर किसी भी पोस्ट की इमेज और टेक्स्ट दोनों को समझकर, यूज़र्स को समझा सकता है. कुछ हफ्तों से, एआई-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity ने भी X पर एक ऑटोमेटेड अकाउंट चलाना शुरू किया है. यह भी एक्स के ग्रोक की तरह ही काम कर करता है. इससे भी यूज़र्स किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं और कुछ ही मिनटों के बाद उन्हें जवाब मिल जाएगा.

एआई मॉडल्स में लगातार आ रहे नए फीचर्स

ग्रोक के साथ-साथ ओपनएआई की चैटजीपीटी, गूगल की जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट और मेटा का लामा समेत दुनिया की तमाम एआई कंपनियां अपने-अपने लार्ज लैंग्वेज़ मॉडल को लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है, ताकि यूज़र्स का एक्सपीरियंस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए. उदाहरण के तौर पर मेटा ने अपने एआई मॉडल को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेंजर के सर्च बार में डाल दिया, ताकि यूज़र्स वहीं से किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ सके.

इनके अलावा अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी ओपनएआई ने भी अपना सबसे बड़ा मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम GPT 4.5 'Orion' है. Orion इस एआई मॉडल का कोडनेम है. कंपनी का दावा है कि यह एआई इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल एआई मॉडल है. इस एआई मॉडल के बारे में कंपनी का कहना है कि GPT 4.5 के पास दुनिया का काफी गहरा ज्ञान है और इसमें इमोशनल इंटेलीजेंस भी काफी ज्यादा है, जिसके कारण हम इसे AGI (Artificial General Intelligence) बनाने वाले सपने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मान सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Open AI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया एजेंट Deep Research, क्या अब DeepSeek को होगी टेंशन?

हैदराबाद: एलन मस्क का माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अपने एआई मॉडल ग्रोक (Grok) का लगातार विस्तार कर रहा है. कंपनी अपने एआई मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहती है और इसके लिए वो अपने इस एआई मॉडल में लगातार नए फीचर्स को शामिल करती जा रही है. आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.

दरअसल, एक्स के यूज़र्स किसी पोस्ट का रिप्लाई करते हुए ग्रोक को टैग कर सकते हैं और उस पोस्ट के बारे में सवाल पूछ सकते हैं. इससे उन्हें पोस्ट को समझाने वाला जवाब मिल जाएगा. पहले एक्स के यूज़र्स को ग्रोक का इस्तेमाल साइडबार में मौजूद एक विकल्प को टैप करके करना पड़ा था, लेकिन अब हर पोस्ट के पास ग्रोक का बटन दिया हया है, जिस पर क्लिक करने लोग उस पोस्ट के टेस्क्ट और इमेज के बारे में एआई से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. एक्स का इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे यूज़र्स ने इस नए फीचर को नोटिस किया है.

आपको बता दें कि पिछले साल हुए अपडेट के बाद से एक्स का एआई मॉडल ग्रोक इमेज को भी समझ सकता है. इस कारण वो एक्स पर किसी भी पोस्ट की इमेज और टेक्स्ट दोनों को समझकर, यूज़र्स को समझा सकता है. कुछ हफ्तों से, एआई-पावर्ड सर्च इंजन Perplexity ने भी X पर एक ऑटोमेटेड अकाउंट चलाना शुरू किया है. यह भी एक्स के ग्रोक की तरह ही काम कर करता है. इससे भी यूज़र्स किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं और कुछ ही मिनटों के बाद उन्हें जवाब मिल जाएगा.

एआई मॉडल्स में लगातार आ रहे नए फीचर्स

ग्रोक के साथ-साथ ओपनएआई की चैटजीपीटी, गूगल की जेमिनी, माइक्रोसॉफ्ट का कोपायलट और मेटा का लामा समेत दुनिया की तमाम एआई कंपनियां अपने-अपने लार्ज लैंग्वेज़ मॉडल को लगातार बेहतर करने पर काम कर रही है, ताकि यूज़र्स का एक्सपीरियंस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाए. उदाहरण के तौर पर मेटा ने अपने एआई मॉडल को इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, फेसबुक और मैसेंजर के सर्च बार में डाल दिया, ताकि यूज़र्स वहीं से किसी भी सवाल का जवाब ढूंढ सके.

इनके अलावा अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी ओपनएआई ने भी अपना सबसे बड़ा मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम GPT 4.5 'Orion' है. Orion इस एआई मॉडल का कोडनेम है. कंपनी का दावा है कि यह एआई इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल एआई मॉडल है. इस एआई मॉडल के बारे में कंपनी का कहना है कि GPT 4.5 के पास दुनिया का काफी गहरा ज्ञान है और इसमें इमोशनल इंटेलीजेंस भी काफी ज्यादा है, जिसके कारण हम इसे AGI (Artificial General Intelligence) बनाने वाले सपने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम मान सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Open AI ने लॉन्च किया ChatGPT का नया एजेंट Deep Research, क्या अब DeepSeek को होगी टेंशन?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.