ETV Bharat / technology

मार्च में इस तारीख को लॉन्च हो सकती है Volvo XC90 फेसलिफ्ट, जानें क्या होंगे बदलाव - VOLVO XC90 FACELIFT LAUNCH DATE

Volvo India भारतीय बाजार में अपनी नई Volvo XC90 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है. कंपनी 4 मार्च को एक इवेंट आयोजित कर रही है.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट (फोटो - Volvo)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 18, 2025, 5:18 PM IST

हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo ने हाल ही में एक इवेंट के बारे में पुष्टि की है, जिसे आगामी 4 मार्च को आयोजित होने वाला है. इस इवेंट के बारे में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इसमें नई Volvo XC90 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को पिछले साल अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के साथ वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था.

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर
नई आगामी Volvo XC90 के अगले हिस्से में एक नई डिजाइन की गई ग्रिल देखने को मिलती है. यहां T-आकार के DRLs के साथ नई हेडलाइट्स का सेटअप और संशोधित एयर डैम दिया गया है. हालांकि नई SUV के अनुपात इसके मौजूदा मॉडल के समान ही हैं. चूंकि यह एक फेसलिफ्ट मॉडल है, इसलिए इसके साइड और रियर प्रोफाइल में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, हालांकि मामूली बदलाव देखने को मिलते हैं.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट रियर प्रोफाइल (फोटो - Volvo)

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां अपडेट के तौर पर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, हालांकि इसके इंटीरियर लेआउट और डिज़ाइन को मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है. इसके सेंटर कंसोल में कंपनी ने अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस पेश किया है.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट इंटीरियर (फोटो - Volvo)

इस बड़ी SUV को कंपनी कुछ एर्गोनोमिक अपग्रेड भी दे सकती है. इसके अलावा, कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में फ़्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, ऐसे में उम्मीद है कि इसमें एक ट्वीक्ड सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट (फोटो - Volvo)

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन
Volvo XC90 फेसलिफ्ट के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक या प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. इसका PHEV वर्जन ज़्यादा दिलचस्प होगा, क्योंकि इसमें 18.8kWh बैटरी पैक मिलेगा, और इसकी EV-ओनली रेंज 70km की है. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके मौजूदा मॉडल को 1.08 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

हैदराबाद: लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volvo ने हाल ही में एक इवेंट के बारे में पुष्टि की है, जिसे आगामी 4 मार्च को आयोजित होने वाला है. इस इवेंट के बारे में संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इसमें नई Volvo XC90 फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को पिछले साल अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स के साथ वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था.

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर
नई आगामी Volvo XC90 के अगले हिस्से में एक नई डिजाइन की गई ग्रिल देखने को मिलती है. यहां T-आकार के DRLs के साथ नई हेडलाइट्स का सेटअप और संशोधित एयर डैम दिया गया है. हालांकि नई SUV के अनुपात इसके मौजूदा मॉडल के समान ही हैं. चूंकि यह एक फेसलिफ्ट मॉडल है, इसलिए इसके साइड और रियर प्रोफाइल में बहुत ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, हालांकि मामूली बदलाव देखने को मिलते हैं.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट रियर प्रोफाइल (फोटो - Volvo)

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का इंटीरियर
इस कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां अपडेट के तौर पर एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा, हालांकि इसके इंटीरियर लेआउट और डिज़ाइन को मौजूदा मॉडल के समान ही रखा गया है. इसके सेंटर कंसोल में कंपनी ने अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस पेश किया है.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट इंटीरियर (फोटो - Volvo)

इस बड़ी SUV को कंपनी कुछ एर्गोनोमिक अपग्रेड भी दे सकती है. इसके अलावा, कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल में फ़्रीक्वेंसी सेलेक्टिव डंपिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है, ऐसे में उम्मीद है कि इसमें एक ट्वीक्ड सस्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है.

Volvo XC90 Facelift
Volvo XC90 फेसलिफ्ट (फोटो - Volvo)

Volvo XC90 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन
Volvo XC90 फेसलिफ्ट के अंतरराष्ट्रीय मॉडल में वही 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक या प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है. इसका PHEV वर्जन ज़्यादा दिलचस्प होगा, क्योंकि इसमें 18.8kWh बैटरी पैक मिलेगा, और इसकी EV-ओनली रेंज 70km की है. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके मौजूदा मॉडल को 1.08 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.