ETV Bharat / technology

नई Volkswagen Tiguan R Line के इंजन और कलर ऑप्शन्स का खुलासा, जानें कब होने वाली है लॉन्च - VW TIGUAN R LINE LAUNCH DATE

Volkswagen India आगामी 14 अप्रैल को अपनी नई Volkswagen Tiguan R Line को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line (फोटो - Volkswagen India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : March 25, 2025 at 5:23 PM IST

3 Min Read

हैदराबाद: Volkswagen India भारतीय बाजार में अपनी नई Volkswagen Tiguan R Line को उतारने वाली है और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आगामी 14 अप्रैल को उतारने वाली है. लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नई Tiguan R Line के कलर ऑप्शन्स और इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Volkswagen Tiguan R Line के कलर ऑप्शन
नई Tiguan R Line को कंपनी भारतीय बाजार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है. इन कलर ऑप्शन्स में पर्सिमोन रेड मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक कल शामिल हैं.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का रियर प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line का इंजन और गियरबॉक्स
भारत में लॉन्च होने वाली Volkswagen Tiguan R Line में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इसके इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और VW के 4 मोशन AWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर बेजता है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 7.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 229kph है.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का इंटीरियर (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line का इंटीरियर
कंपनी की वेबसाइट पर डाली गई इस कार की तस्वीरों से पता चलता है कि नई Tiguan R Line में स्पोर्ट्स सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाया गया है. इसके अलावा कार में मिलने वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम में VW के MIB4 OS के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल किया गया है, जो ओवर-द-एयर अपडेट के साथ आता है.

कंपनी पर डाली गई तस्वीरों में कार के सेंटर कंसोल पर एक ड्राइव सिलेक्टर भी दिया गया है, साथ ही इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट सहित ADAS सूट मिलता है. इसके अलावा इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया है. जिसके कंट्रोल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन में इंटीग्रेट किया गया है.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का साइड प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line की कीमत
बता दें कि भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड Volkswagen Tiguan को 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था और उसे CKD यूनिट के तौर पर लगाया गया था. ऐसे में Tiguan R Line, जिसे CBU के तौर पर आयात किया जा रहा है, तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा हो सकती है. माना जा रहा है कि Volkswagen Tiguan R Line की कीमत संभवतः 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

हैदराबाद: Volkswagen India भारतीय बाजार में अपनी नई Volkswagen Tiguan R Line को उतारने वाली है और कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा कर दिया है. इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आगामी 14 अप्रैल को उतारने वाली है. लेकिन इसकी लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नई Tiguan R Line के कलर ऑप्शन्स और इंजन स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.

Volkswagen Tiguan R Line के कलर ऑप्शन
नई Tiguan R Line को कंपनी भारतीय बाजार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है. इन कलर ऑप्शन्स में पर्सिमोन रेड मेटैलिक, नाइटशेड ब्लू मेटैलिक, ग्रेनेडिला ब्लैक मेटैलिक, ओरिक्स व्हाइट मदर ऑफ पर्ल इफेक्ट, सिप्रेसिनो ग्रीन मेटैलिक और ऑयस्टर सिल्वर मेटैलिक कल शामिल हैं.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का रियर प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line का इंजन और गियरबॉक्स
भारत में लॉन्च होने वाली Volkswagen Tiguan R Line में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. इसके इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और VW के 4 मोशन AWD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो इसके चारों व्हील्स को पावर बेजता है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 7.1 सेकेंड में 0-100kph की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 229kph है.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का इंटीरियर (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line का इंटीरियर
कंपनी की वेबसाइट पर डाली गई इस कार की तस्वीरों से पता चलता है कि नई Tiguan R Line में स्पोर्ट्स सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज, 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 12.9 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लगाया गया है. इसके अलावा कार में मिलने वाले इंफोटेनमेंट सिस्टम में VW के MIB4 OS के लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल किया गया है, जो ओवर-द-एयर अपडेट के साथ आता है.

कंपनी पर डाली गई तस्वीरों में कार के सेंटर कंसोल पर एक ड्राइव सिलेक्टर भी दिया गया है, साथ ही इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन-कीप असिस्ट सहित ADAS सूट मिलता है. इसके अलावा इसमें डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया है. जिसके कंट्रोल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन में इंटीग्रेट किया गया है.

Volkswagen Tiguan R Line
Volkswagen Tiguan R Line का साइड प्रोफाइल (फोटो - Volkswagen India)

Volkswagen Tiguan R Line की कीमत
बता दें कि भारतीय बाजार में स्टैंडर्ड Volkswagen Tiguan को 38.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेचा जा रहा था और उसे CKD यूनिट के तौर पर लगाया गया था. ऐसे में Tiguan R Line, जिसे CBU के तौर पर आयात किया जा रहा है, तो माना जा रहा है कि इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा हो सकती है. माना जा रहा है कि Volkswagen Tiguan R Line की कीमत संभवतः 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.