ETV Bharat / technology

Vivo T4 Ultra 5G भारत में लॉन्च, 50MP Sony Periscope कैमरा के साथ मिलेगा 100x Hyperzoom सपोर्ट - VIVO T4 ULTRA PRICE IN INDIA

वीवो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है. इस फोन में Mediatek dimensity 9300+ चिपसेट और 5500mAh की बैटरी दी गई है.

Vivo T4 Ultra 5G
Vivo T4 Ultra 5G में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है (फोटो क्रेडिट - Vivo India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 11, 2025 at 1:51 PM IST

Updated : June 11, 2025 at 2:17 PM IST

4 Min Read

हैदराबाद: वीवो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Vivo T4 Ultra 5G है. यह वीवो की Vivo T4 सीरीज का हिस्सा है. इस फोन में कंपनी ने 1.5K रेजॉल्यूशन वाली क्वार्ड कर्व्ड डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Mediatek dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है, जो 5500mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और मुख्य फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K Quad Curved AMOLED स्क्रीन दी गई गै, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है. इस फोन की स्क्रीन नाइट आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300+ 5G चिपसेट दिया गया है, जो 90fps पर BGMI खेलने की सुविधा देता है. इस फोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स है. फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर, दूसरा कैमरा 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और तीसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.

यह फोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 3 साल एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट दिया जाएगा. इस फोन में 5500mAh बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है. इन सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के अलावा फोन में AI Note Assist, Circle to Search, AI Transcript Assist और AI Call Translation जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

स्पेसिफिकेशन्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच 1.5K Quad Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 5000 nits पीक ब्राइटनेस SGS Low Blue Light सर्टिफाइड Anti-Fatigue Brightness और Night Eye Protection
कैमरा50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (Sony IMX921 सेंसर) 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो, 10x टेलीफ़ोटो मैक्रो, 100x HyperZoom 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 32MP Ultra HD सेल्फी कैमरा 5 पोर्ट्रेट फोकल लेंथ: 23mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm
कैमरा टेक्नोलॉजीAI Aura Light Portrait 2.0 AI Erase 2.0 Multi-Focal Portrait System
परफॉर्मेंसMediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर 12-core GPU, 90fps BGMI सपोर्ट vivo Lightning-Speed Engine 2.0 7th Gen NPU 790 AI प्रोसेसर
बूस्ट, बैटरी और फास्ट चार्जिंग4nm 3rd Gen TSMC Process AnTuTu स्कोर: 2 मिलियन+ Dual Extension RAM, 5500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
डिज़ाइनDual-Ring कैमरा मॉड्यूल Symmetrical डिजाइन कलर: Phoenix Gold (Enamel Glass), Meteor Grey (AG Glass) 0.743 cm ultra-slim बॉडी
अन्य फीचर्सIP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस Shield Glass के साथ 150% बेहतर Drop Protection 2000Hz Instant + 300Hz Gaming Touch Sampling
ऑडियोSymmetrical Dual Stereo Speakers
सॉफ्टवेयर और AIFunTouch OS 15 (Android 15 बेस्ड) AI Note Assist (20+ भाषाओं में ट्रांसलेशन और समरी) Circle to Search, Call Translation, Live Text from Images
अपडेट्स और सिक्योरिटी3 साल Android अपडेट्स 4 साल Security Patches

वेरिएंट्स, कीमत और ऑफर्स

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. इसका तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 18 जून 2025 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर होगी.

कैटेगरीडिटेल्स
वेरिएंट और कीमतें8GB + 256GB - ₹37,999, 12GB + 256GB - ₹39,999, 12GB + 512GB - ₹41,999
सेल शुरू होने की तारीख18 जून 2025
उपलब्धताFlipkart, vivo India e-store, और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स
बैंक ऑफर₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट (HDFC Bank, SBI Bank, Axis Bank कार्ड्स पर)
एक्सचेंज ऑफर₹5,000 तक का एक्सचेंज बोनस
EMI विकल्प9 महीने तक No-Cost EMI सुविधा

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 1.5K क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा से लैस

हैदराबाद: वीवो ने भारत में एक नया फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम Vivo T4 Ultra 5G है. यह वीवो की Vivo T4 सीरीज का हिस्सा है. इस फोन में कंपनी ने 1.5K रेजॉल्यूशन वाली क्वार्ड कर्व्ड डिस्प्ले दी है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए Mediatek dimensity 9300+ चिपसेट दिया गया है, जो 5500mAh की बैटरी और 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइए हम आपको इस फोन के तमाम स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

स्पेसिफिकेशन्स और मुख्य फीचर्स

इस फोन में 6.67 इंच की 1.5K Quad Curved AMOLED स्क्रीन दी गई गै, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स है. इस फोन की स्क्रीन नाइट आई प्रोटेक्शन फीचर के साथ आती है. फोन में प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300+ 5G चिपसेट दिया गया है, जो 90fps पर BGMI खेलने की सुविधा देता है. इस फोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी हाइलाइट्स है. फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. मेन कैमरा Sony IMX921 सेंसर, दूसरा कैमरा 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस और तीसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है.

यह फोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर रन करता है. कंपनी ने दावा किया है कि फोन 3 साल एंड्रॉयड अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट दिया जाएगा. इस फोन में 5500mAh बैटरी के साथ 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है. इन सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के अलावा फोन में AI Note Assist, Circle to Search, AI Transcript Assist और AI Call Translation जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

स्पेसिफिकेशन्सडिटेल्स
डिस्प्ले6.67 इंच 1.5K Quad Curved AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट 5000 nits पीक ब्राइटनेस SGS Low Blue Light सर्टिफाइड Anti-Fatigue Brightness और Night Eye Protection
कैमरा50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल कैमरा सेटअप (Sony IMX921 सेंसर) 3x पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो, 10x टेलीफ़ोटो मैक्रो, 100x HyperZoom 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 32MP Ultra HD सेल्फी कैमरा 5 पोर्ट्रेट फोकल लेंथ: 23mm, 35mm, 50mm, 85mm, 100mm
कैमरा टेक्नोलॉजीAI Aura Light Portrait 2.0 AI Erase 2.0 Multi-Focal Portrait System
परफॉर्मेंसMediaTek Dimensity 9300+ 5G प्रोसेसर 12-core GPU, 90fps BGMI सपोर्ट vivo Lightning-Speed Engine 2.0 7th Gen NPU 790 AI प्रोसेसर
बूस्ट, बैटरी और फास्ट चार्जिंग4nm 3rd Gen TSMC Process AnTuTu स्कोर: 2 मिलियन+ Dual Extension RAM, 5500mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग
डिज़ाइनDual-Ring कैमरा मॉड्यूल Symmetrical डिजाइन कलर: Phoenix Gold (Enamel Glass), Meteor Grey (AG Glass) 0.743 cm ultra-slim बॉडी
अन्य फीचर्सIP64 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस Shield Glass के साथ 150% बेहतर Drop Protection 2000Hz Instant + 300Hz Gaming Touch Sampling
ऑडियोSymmetrical Dual Stereo Speakers
सॉफ्टवेयर और AIFunTouch OS 15 (Android 15 बेस्ड) AI Note Assist (20+ भाषाओं में ट्रांसलेशन और समरी) Circle to Search, Call Translation, Live Text from Images
अपडेट्स और सिक्योरिटी3 साल Android अपडेट्स 4 साल Security Patches

वेरिएंट्स, कीमत और ऑफर्स

इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. पहला वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 37,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. इसका तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है. इस फोन की बिक्री 18 जून 2025 से फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर होगी.

कैटेगरीडिटेल्स
वेरिएंट और कीमतें8GB + 256GB - ₹37,999, 12GB + 256GB - ₹39,999, 12GB + 512GB - ₹41,999
सेल शुरू होने की तारीख18 जून 2025
उपलब्धताFlipkart, vivo India e-store, और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर्स
बैंक ऑफर₹3,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट (HDFC Bank, SBI Bank, Axis Bank कार्ड्स पर)
एक्सचेंज ऑफर₹5,000 तक का एक्सचेंज बोनस
EMI विकल्प9 महीने तक No-Cost EMI सुविधा

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 भारत में लॉन्च, 1.5K क्वॉड-कर्व्ड डिस्प्ले, 12GB RAM और 50MP सेल्फी कैमरा से लैस

Last Updated : June 11, 2025 at 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.