हैदराबाद: भारत में बहुत सारे यूज़र्स को यूपीआई ट्रांजैक्शन्स में दिक्कत आ रही है. सोशल मीडिया के जरिए बहुत सारे लोग शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें गूगल पे, पेटीएम समेत कई बैंक ऐप्स के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने में दिक्कतें आ रही है. डाउनडिटेक्टर की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई में आउटेज की दिक्कत आज यानी 26 मार्च 2025 की शाम से शुरू हुई और लोगों को टांजैक्शन करने, फंड ट्रांसफर करने और यहां तक कि यूपीआई ऐप्स में लॉग-इन करने में भी दिक्कतें हो रही थी.
हजारों यूज़र्स हुए परेशान
पेटीएम, फोन पे, गूगल पे समेत कई यूपीआई ऐप्स से ट्रांजैक्शन करने में हो रही दिक्कतों के बाद यूज़र्स में काफी हताशा देखने को मिली. हजारों यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर यूपीआई ट्रांजैक्शन करने में हो रही परेशानी की शिकायत की और अपनी नाराजगी जाहिर की. बुधवार की शाम 7 बजे तक लगभग 23,000 लोग शिकायत दर्ज करा चुके थे.
डाउन डिटेक्टर के मुताबिक गूगल पे के जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन करने वाले यूज़र्स पेमेंट फेल होने की समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ा, जो करीब 72% है. इसके अलावा लोगों को 14% वेबसाइट संबंधित समस्या और 14% ऐप संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ा. पेटीएम के लिए 86% यूज़र्स ने पेमेंट फेल होने, 9% लोगों ने लॉगिन करने और 6% लोगों ने खरीददारी करने में हो रही दिक्कतों की शिकायत दर्ज कराई.
बैंकिंग सर्विस में आई परेशानी
इनके अलावा कई बैंकों की सर्विस पर भी काफी असर पड़ा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई के लिए भी 47% यूज़र्स ने फंड ट्रांसफर फेल होने, 37% यूज़र्स ने मोबाइल बैंकिंग में हो रही परेशानी और 16% लोगों ने ऑनलाइन बैंकिंग में हो रही परेशानी की शिकायत दर्ज कराई. इसके अलावा ओवरऑल 84% यूज़र्स ने यूपीआई पेमेंट फेल होने की शिकायत दर्ज कराई है.
यूपीआई सर्विस में हो रही इस परेशानी की शुरुआत आज शाम से ही शुरू हो गई थी, लेकिन करीब 7 बजे के आसपास डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर यूपीआई सर्विस डाउन ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने यूपीआई ट्रांजैक्शन समेत तमाम चीजों में हो रही परेशानी की शिकायत करनी शुरू कर दी.
इस ख़बर को लिखे जाने तक नेशनल पेमेंट्स कॉरपेरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से यूपीआई सर्विस डाउन होने के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि एनपीसीआई यूपीई सर्विस की देखरेख करती है.
ये भी पढ़ें:
Paytm ने लॉन्च किया भारत का पहला सोलर साउंडबॉक्स, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग!
इस दिन शुरू होगा Apple WWDC 2025 इवेंट, iOS 19, AI और iPhone 17 Air का होगा खुलासा!