ETV Bharat / technology

ये हैं 2.50 लाख रुपये में मिलने वाली 5 सबसे पावरफुल बाइक्स, आपको कौन सी है पसंद, देखें लिस्ट - MOST POWERFUL BIKES UNDER 250000

अगर आप एक नई बाइक खरीदने वाले हैं, तो 2.50 लाख रुपये से कम कीमत पर ये टॉप-5 पावरफुल बाइक्स आपने लिए सही रहेंगी.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400 (फोटो - Triumph Motorcycle India)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : June 11, 2025 at 2:30 PM IST

4 Min Read

हैदराबाद: आज के समय में भारतीय ग्राहकों को परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक्स ज्यादा पसंद आ रही हैं. ग्राहकों की रुचि को देखते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में परफॉर्मेंस बाइक्स को शामिल किए हुए हैं. हालांकि भारतीय ग्राहकों को ये परफॉर्मेंस किफायती कीमत पर भी चाहिए होता है. अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां आपको पांच ऐसी ही बाइक्स बता रहे हैं, जिनकी कीमत 2.50 लाख से कम है.

5. KTM 250 Duke (कीमत: 2.30 लाख रुपये)
क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल KTM Duke न केवल एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक है, बल्कि एक बेहतरीन हैंडलिंग बाइक भी है. बाइक में हाई-क्वालिटी कंपोनेंट्स और फीचर्स का पैक मिलता है, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है. इसमें 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,250 rpm पर 30.5bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke (फोटो - KTM India)

KTM के पोर्टफोलियो में मौजूद तीसरी जनरेशन की KTM 250 Duke में संशोधित एर्गोनॉमिक्स, एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, एक क्विकशिफ्टर और एक TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे थोड़ी प्रीमियम कीमत पर खरीदी जा सकने वाली 250cc मोटरसाइकिलों में से एक बनाते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2.30 लाख रुपये है.

4. TVS Apache RTR 310 (कीमत: 2.50 लाख से 2.72 लाख रुपये)
TVS Apache RTR 310 कंपनी की फेयर्ड Apache RR 310 का नेकेड वर्जन है. इसमें वही 312cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 9,700 rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310 (फोटो - TVS Motor Company)

TVS Apache RTR 310 में इलेक्ट्रॉनिक विजार्ड्री और सुरक्षा पैक से भरपूर एक फीचर-लोडेड मोटरसाइकिल है. कीमत की बात करें तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को 2.50 लाख रुपये से 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर बेच रही है, जिसे कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है.

3. Bajaj Dominar 400 (कीमत: 2.39 लाख रुपये)
Bajaj Auto के पोर्टफोलियो मौजूद Bajaj Dominar 400 एक बेहतरीन बाइक है, जिसमें KTM 390 Duke से लिया गया बेहतरीन इंजन मिलता है. इसमें 373cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 8,800rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.

Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400 (फोटो - Bajaj Auto)

वैसे तो यह एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है, लेकिन फिर भी इसकी बिक्री काफी कम रहती हैं, इसका कारण है इसका वजन. कंपनी ने इसका वजन 192 किलोग्राम रखा है और इस वजन के साथ यह लिस्ट की दूसरी सबसे भारी बाइक है. Bajaj Auto इस मोटरसाइकिल को 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेच रही है.

2. Bajaj Pulsar NS400Z (कीमत: 1.85 लाख रुपये)
बता दें कि Bajaj Pulsar NS400Z कंपनी की मौजूदा Pulsar रेंज की सबसे शक्तिशाली बाइक है और कीमत के आधार पर भी यह काफी किफायती है. इस बाइक में Bajaj Dominar 400 के इंजन और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह 18 किलोग्राम हल्की है, जिसके चलते इसका वजन 174 किलोग्राम हो जाता है और इससे Bajaj Pulsar NS400Z का परफॉर्मंस बढ़ जाता है.

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z (फोटो - Bajaj Auto)

बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स मिलते हैं, जो ABS के साथ आते हैं. Bajaj Pulsar NS400Z सबसे अधिक किफायती कीमत भी प्रदान करता है, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि, हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Bajaj Pulsar NS400Z में ज्यादा पावर, बेहतर ब्रेक, ग्रिपियर टायर के साथ इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने वाली है.

1. Triumph Speed 400 (कीमत: 2.46 लाख रुपये)
ऑन पेपर, Triumph Speed 400 के परफॉर्मेंस आंकड़े ऊपर की दो मोटरसाइकिलों के बराबर हो सकते हैं, लेकिन ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि इसका वजन 176 किलोग्राम रखा गया है, जिसके चलते इसका वजन Bajaj Pulsar NS400Z से सिर्फ़ 2 किलोग्राम ज़्यादा है और साथ ही इसका इंजन थोड़ा ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400 (फोटो - Triumph Motorcycle India)

इसी के चलते यह मोटरसाइकिल इस लिस्ट में ऊपर स्थित है. Triumph Speed 400 में 398cc का इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 8,000rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. कीमत के मामले में यह बाइक काफी प्रीमियम है, क्योंकि इसकी कीमत 2.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हैदराबाद: आज के समय में भारतीय ग्राहकों को परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक्स ज्यादा पसंद आ रही हैं. ग्राहकों की रुचि को देखते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अपने पोर्टफोलियो में परफॉर्मेंस बाइक्स को शामिल किए हुए हैं. हालांकि भारतीय ग्राहकों को ये परफॉर्मेंस किफायती कीमत पर भी चाहिए होता है. अगर आप भी एक बजट फ्रेंडली परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां आपको पांच ऐसी ही बाइक्स बता रहे हैं, जिनकी कीमत 2.50 लाख से कम है.

5. KTM 250 Duke (कीमत: 2.30 लाख रुपये)
क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल KTM Duke न केवल एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक है, बल्कि एक बेहतरीन हैंडलिंग बाइक भी है. बाइक में हाई-क्वालिटी कंपोनेंट्स और फीचर्स का पैक मिलता है, जो इसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है. इसमें 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 9,250 rpm पर 30.5bhp की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

KTM 250 Duke
KTM 250 Duke (फोटो - KTM India)

KTM के पोर्टफोलियो में मौजूद तीसरी जनरेशन की KTM 250 Duke में संशोधित एर्गोनॉमिक्स, एक एल्यूमीनियम स्विंगआर्म, एक क्विकशिफ्टर और एक TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे थोड़ी प्रीमियम कीमत पर खरीदी जा सकने वाली 250cc मोटरसाइकिलों में से एक बनाते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 2.30 लाख रुपये है.

4. TVS Apache RTR 310 (कीमत: 2.50 लाख से 2.72 लाख रुपये)
TVS Apache RTR 310 कंपनी की फेयर्ड Apache RR 310 का नेकेड वर्जन है. इसमें वही 312cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 9,700 rpm पर 35.1bhp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

TVS Apache RTR 310
TVS Apache RTR 310 (फोटो - TVS Motor Company)

TVS Apache RTR 310 में इलेक्ट्रॉनिक विजार्ड्री और सुरक्षा पैक से भरपूर एक फीचर-लोडेड मोटरसाइकिल है. कीमत की बात करें तो कंपनी इस मोटरसाइकिल को 2.50 लाख रुपये से 2.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच की कीमत पर बेच रही है, जिसे कुल तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है.

3. Bajaj Dominar 400 (कीमत: 2.39 लाख रुपये)
Bajaj Auto के पोर्टफोलियो मौजूद Bajaj Dominar 400 एक बेहतरीन बाइक है, जिसमें KTM 390 Duke से लिया गया बेहतरीन इंजन मिलता है. इसमें 373cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है, जो 8,800rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 35Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है.

Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400 (फोटो - Bajaj Auto)

वैसे तो यह एक बेहतरीन मोटरसाइकिल है, लेकिन फिर भी इसकी बिक्री काफी कम रहती हैं, इसका कारण है इसका वजन. कंपनी ने इसका वजन 192 किलोग्राम रखा है और इस वजन के साथ यह लिस्ट की दूसरी सबसे भारी बाइक है. Bajaj Auto इस मोटरसाइकिल को 2.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर बेच रही है.

2. Bajaj Pulsar NS400Z (कीमत: 1.85 लाख रुपये)
बता दें कि Bajaj Pulsar NS400Z कंपनी की मौजूदा Pulsar रेंज की सबसे शक्तिशाली बाइक है और कीमत के आधार पर भी यह काफी किफायती है. इस बाइक में Bajaj Dominar 400 के इंजन और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन यह 18 किलोग्राम हल्की है, जिसके चलते इसका वजन 174 किलोग्राम हो जाता है और इससे Bajaj Pulsar NS400Z का परफॉर्मंस बढ़ जाता है.

Bajaj Pulsar NS400Z
Bajaj Pulsar NS400Z (फोटो - Bajaj Auto)

बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल और राइडिंग मोड जैसे इलेक्ट्रॉनिक एड्स मिलते हैं, जो ABS के साथ आते हैं. Bajaj Pulsar NS400Z सबसे अधिक किफायती कीमत भी प्रदान करता है, जिसकी कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि, हाल ही में जानकारी सामने आई है कि Bajaj Pulsar NS400Z में ज्यादा पावर, बेहतर ब्रेक, ग्रिपियर टायर के साथ इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने वाली है.

1. Triumph Speed 400 (कीमत: 2.46 लाख रुपये)
ऑन पेपर, Triumph Speed 400 के परफॉर्मेंस आंकड़े ऊपर की दो मोटरसाइकिलों के बराबर हो सकते हैं, लेकिन ध्यान दें तो आपको पता चलेगा कि इसका वजन 176 किलोग्राम रखा गया है, जिसके चलते इसका वजन Bajaj Pulsar NS400Z से सिर्फ़ 2 किलोग्राम ज़्यादा है और साथ ही इसका इंजन थोड़ा ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है.

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400 (फोटो - Triumph Motorcycle India)

इसी के चलते यह मोटरसाइकिल इस लिस्ट में ऊपर स्थित है. Triumph Speed 400 में 398cc का इंजन इस्तेमाल किया जाता है, जो 8,000rpm पर 39.4bhp की पावर और 6,500rpm पर 37.5Nm का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है. कीमत के मामले में यह बाइक काफी प्रीमियम है, क्योंकि इसकी कीमत 2.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.